कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा में आज कोई कामकाज नहीं हो सकता और एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही पांच मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे।
वे ‘राफेल की कीमत बताओ’, ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ और ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगा रहे थे।
इससे पहले हंगामे के कारण प्रश्नकाल भी नहीं हुआ था। पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और अन्नाद्रमुक के सांसद आर. गोपालकृष्णन के सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने जवाब देना शुरू किया। इसी बीच तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर सदन में प्रवेश किया और आसन के इर्द-गिर्द आकर नारेबाजी शुरू कर दी।