25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 98वीं जयंती थी। एक राजनेता के अलावा एक कवि अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था। इस भारत रत्न के जन्मदिन के मौके पर उनकी जीवनी पर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की पहली झलक जारी कर दी गई है। फिल्म सिनेमाघरों में दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
अटल बिहारी वाजपेयी की बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी शेयर की है। पंकज फिल्म में अटल का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है उसके पोस्टर में पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। पंकज धोती-कुर्ता और अटल बिहारी वाजपेयी जैसा दिखने के लिए प्रोस्थेटिक्स वाली जैकेट में नजर आ रहे हैं।
#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३। pic.twitter.com/2iwfDoZMD9
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 25, 2022
फिल्म की निर्माता कंपनियों भानुशाली स्टूडियोज और लेजेंड स्टूडियोज है। मेकअप के ज़रिये पंकज की खास छवि को रियाल बनाने के लिए दिग्गज कलाकारों की मदद ली गई है। फोटोज में पंकज को एक पीएम, कवि, राजनेता और एक सज्जन व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और फैंस अटल के इस लुक को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
पंकज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं- ‘पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी। पंकज अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं कि ‘मुझे अवसर मिला है कि इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करूं। मैं इस मौके के लिए बेहद भावुक और कृतज्ञ हूं। ‘अटल’ जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ।