राष्ट्रपति रूहानी ने सुनाई ख़ुशख़बरी, कोरोना वायरस का पीक टाइम गुज़र गया अब महामारी सिमट रही है, कारोबारियों और ग़रीबों के लिए रिलीफ़ पैकेज
ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि देश के कुछ प्रांतों में कोरोना महामारी का पीक समय गुज़र चुका है और अब संक्रमण में गिरावट देखने में आ रही है जबकि कुछ अन्य प्रांतों के बारे में हम शुक्रवार तक सही स्थिति बता सकेंगे।
डाक्टर रूहानी ने रविवार को कहा कि वेशषज्ञों के साथ होने वाली बैठक में यह पता चला कि देश के कुछ प्रांतों में महामारी का पीक टाइम गुज़र चुका है और इसका ज़ोर टूट रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अन्य प्रांतों के बारे में हम शुक्रवार तक यह निष्कर्ष निकाल सकेंगे कि महामारी का पीक टाइम गुज़र गया या अभी नहीं।डाक्टर रूहानी ने यह भी कहा कि कोरोना की समस्या एक दो साल तक बनी रहेगी।
इस बीच ईरान की सरकार के प्रवक्ता अली रबीई ने कहा कि सरकार कोरोना के कारण नुक़सान उठाने वाले कारोबारियों और ग़रीबों की मदद के लिए रिलीफ़ पैकेज देगी इसके लिए 1 करोड़ 60 लाख यूरो का बजट मंज़ूर किया गया है।
ईरान में कोरोना से 38 हज़ार 309 लोग संक्रमित हैं जिनमें 12 हज़ार 391 लोग इलाज से ठीक हो गए जबकि 2640 लोगों की मौत हो गई, 3 हज़ार 467 लोगों की हालत नाज़ुक है।