श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों तथा आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ 60 घंटे बाद खत्म हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल एंटरप्रेन्योर डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) इमारत में दाखिल हो गए हैं। इसके साथ ही सेना का ऑपरेशन भी खत्म हो गया है। इस पूरे अभियान में दो आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मंगलवार शाम तथा दूसरे को बुधवार सुबह मार गिराया था। रात से बिल्डिंग से गोलियां चलने की आवाज भी नहीं आ रही। pampore terrorist
बताया जाता है कि बिल्डिंग कई मंजिली तथा काफी बड़ी है जिसका आतंकियों ने फायदा उठाते हुए बिल्डिंग के अलग-अलग हिस्सों से फायरिंग की। इसी कारण से सुरक्षा बलों को समय लगा। गौरतलब है कि पंपोर में श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित आंत्रप्रन्योरशिप डिवेलपमेंट इंसिस्ट्यूट (EDI) हॉस्टल में दो-तीन आतंकियों ने पिछले कुछ दिनों से पनाह ले रखी थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार आतंकियों का इरादा हाइवे पर स्थिति किसी आर्मी कैंप पर हमला करने का या किसी सरकार प्रतिष्ठान को निशाना बनाने का था। बताया जाता है कि आतंकी नाव से झेलम नदी पार कर राज्य में घुसे थे और पीछे के रास्ते होते हुए ईडीआई कॉम्प्लेक्स में घुस गए थे।
आतंकियों को सबसे पहले सोमवार को इंस्टीट्यूट के ही एक कर्मचारी ने देखा था। इसके बाद कर्मचारियों ने हॉस्टल के एक कमरे की चटाई और कुछ फर्नीचरों को आग लगा दी। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग चालू कर दी। आग बुझाने आए दमकलकर्मियों पर भी आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरु कर दी जो 60 घंटों बाद समाप्त हुई। pampore terrorist
नकीब न्यूज़ को मिली जानकारी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी बिल्डिंग में छिपकर ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे थे और लगातार पोजिशन बदल रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना ने ऑपरेशन में आतंकियों के खिलाफ भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया।
# pampore terrorist