बैतुल मुक़द्दस में अवैध बस्तियों के दसियों ज़ायोनी निवासियों ने बुधवार को ” मस्जिदुल अक़्सा ” पर हमला कर दिया जिसके बाद मस्जिद में झड़प आरंभ हो गयी।
फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार ग़ैर क़ानूनी बस्तियों के दसियों निवासियों ने, इस्राईली सैनिकों के साथ मस्जिद में घुस कर हंगामा मचाने की कोशिश की लेकिन ” मस्जिदुल अक़्सा ” में नमाज़ पढ़ रहे फ़िलिस्तीनियों और मस्जिद के सुरक्षा कर्मियों ने उनका कड़ा विरोध किया और उन्हें मस्जिद से खदेड़ दिया।
” मस्जिदुल अक़्सा” बैतुल मुक़द्दस नगर की इस्लामी और फ़िलिस्तीनी पहचान की प्रतीक है इस लिए ज़ायोनी हमेशा इस मस्जिद को निशाना बना कर अपने उद्देश्यों की पूर्ति का प्रयास करते हैं।
अक्तूबत सन 2015 में ज़ायोनियों द्वारा ” मस्जिदुल अक़्सा” की अवमानना के बाद नया” इन्तेफ़ाज़ा आंदोलन ” आरंभ हो गया था जिसमें अब तक 333 फ़िलिस्तीनियों शहीद और सैंकड़ों घायल हो चुके हैं।