नई दिल्ली। पाकिस्तानी हैकर्स ने डीयू, एएमयू और आईआईटी की वेबसाइट हैक की। दिल्ली यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत कई भारतीय संस्थानों की वेबसाइटस् पर पाकिस्तानी हैकर्स ने साइबर हमला किया। हैक करने के बाद कश्मीर पर भारतीय सेना द्वारा किए गये शांति प्रयासों पर एक नकारात्मक संदेश जारी किया। है। डीयू और एएमयू समेत कई संस्थानों की वेबसाइट हैक कर ली गई हैं। काफी देर तक तीनों शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट हैकरों के कब्जे में रही।
हैकर्स खुद को पीएचसी ग्रुप का बता रह हैं। हालांकि दिल्ली आईआईटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक एएमयू की वेबसाइट पर हैकरों का ही कब्जा था। एमयू की वेबसाइट पर हैकर्स ने अश्लील गाने के साथ ये मेसेज छोड़ा था, ग्रीटिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एंड पीपल ऑफ इंडिया। वेबसाइट पर लॉगइन करते ही एक ब्लैक स्क्रीन सामने आता है। जिस पर लाल और सफेद अक्षरों में कश्मीर से जुड़ा मेसेज लिखा गया है।
हैकर्स ने लिखा ‘क्या आपको पता है कि आपके हीरो(जवान) कशमीर में क्या कर रहे हैं? क्या आपको पता है कि वो कशमीर के बेगुनाहों की हत्या कर रहे हैं। हैकर्स ने संदेश छोड़ा था कि आपको कैसा लगेगा कि कोई आपकी मां-बहन का रेप करें, आपकी और आपके परिवार की जिंदगी बर्बाद नहीं हो जाती? इसके बाद हैकर्स ने आगे लिखा था, “कश्मीर पाकिस्तान होगा, कश्मीर के लोगों ने इंडिया का क्या बिगाड़ा है? फिलहाल सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।