इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक 11 साल के लड़के ने वहां के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के कार्यालय पर अपनी स्पीच चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। यह स्पीच उस लड़के ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयार की थी। छठी क्लास में पढ़ने वाले मुहम्मद सबील हैदर ने अपने पिता नसीम अब्बास नासिर की मदद के इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय ने बिना उसकी इजाजत के स्पीच को चोरी कर लिया और किसी और को दे दी। Pakistan
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस आमिर फारूक ने शुक्रवार को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। हैदर ने राष्ट्रपति के सेक्रेटरी, अडिशल सेक्रटरी, शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर कॉलेज, पाकिस्तान की मीडिया नियामक प्राधिकरण और इस्लामाबाद गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल आयशा इश्तियाक को प्रवादी बनाया है।
इस्लामाबाद मॉडल कॉलेज में पढ़ने वाले हैदर ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने जिन्ना के जन्मदिवस पर हुए राष्ट्रपति कार्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और 23 मार्च को भाषण दिया था, जिसके लिए खुद राष्ट्रपति ने उसे प्रशंसा पत्र दिया था। उसकी स्पीच राष्ट्रपति कार्यालय से स्वीकृत हुई थी। जब वह 22 दिसंबर को पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन पहुंचा तो उसे मेक अप के लिए भेज दिया गया और वहां से आकर वह भाषण देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगा। लेकिन उसे धक्का उस वक्त लगा जब उसे कहा गया कि उसकी स्पीच को दूसरे स्कूल की एक लड़की पढ़ेगी।
हैदर के वकील ने कहा कि इससे उनके मुव्वकिल को बेहद निराशा हुई और कार्यालय के अधिकारियों ने उसकी बेइज्जती भी की। इसे बौद्धिक संपदा और कॉपीराइट का उल्लंघन बताते हुए वकील ने चोरी करार दिया और स्पीच का इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर प्रसारण रोकने की भी मांग की।