पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत की ओर से कश्मीर के बारे में की गयी हालिया कार्यवाहियों के बाद मुस्लिम जगत के दो महत्वपूर्ण नेताओं रजब तैयब अर्दोग़ान और महातीर मुहम्मद से संपर्क किया और वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया।
पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, इमरान ख़ान ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान से टेलीफ़ोनी संपर्क में कहा कि कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बारे में भारत का ग़ैर क़ानूनी क़दम, क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरे का कारण बनेगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को सामने रखते हुए स्वाधीनता के हक़ के प्रयास के लिए कश्मीरियों का कूटनयिक, नैतिक और राजनैतिक समर्थन जारी रखेगा।
इस अवसर पर तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने कश्मीर की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त किया और इस बात का विश्वास दिलाया कि तुर्की इस मामले में अपना समर्थन जारी रखेगा।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद से टेलीफ़ोनी संपर्क किया और उन्हें कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर के बारे में भारत सरकार की घोषणा, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि भारत की यह कार्यवाही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति को ख़राब करेगी और रणनैतिक क्षमताओं से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों और अधिक ख़राब होंगे। इस अवसर पर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद ने कहा कि मलेशिया, कश्मीर की स्थिति पर निकट से नज़र रखे हुए है और वह संपर्क में रहेगा।