श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान के हमले में तीन जवान शहीद हो गए। एक जवान का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। मंगलवार सुबह 5 बजे कुपवाड़ा के सब सेक्टर माछिल में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई। pakistan firing
इसके बाद घात लगाकर हमला किया गया। लेफ्टिनेंट विपिन रावत ने आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग को इसकी जानकारी दी। फिर आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के हमले और जवान के शव के साथ हुई बर्बरता के बारे में बताया।
कहा जा रहा है आर्मी से पाकिस्तान के इस कायराना कदम का करारा जवाब देने को कहा गया है। ऐसी घटनायें पहले भी हुई हैं।
– अक्टूबर 2016 में एक जवान मनदीप सिंह के शव का भी पाकिस्तान की सेना ने अपमान किया था।
– 2013 में दो जवान लांसनायक हेमराज और सुधाकर सिंह के शवों को भी पाक सैनिकों ने क्षत-विक्षत कर दिया था।
– 1999 की कारगिल जंग के दौरान कैप्टन सौरभ कालिया को पाकिस्तान की सेना ने प्रताड़ित किया था और बाद में उनके शव के साथ भी बर्बरता की गई।