इस्लामाबाद. आर्मी के खिलाफ लोगों को भड़काने के अारोप में शरीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पाकिस्तान पुलिस ने पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन पर आर्मी के खिलाफ लोगों को भड़काने और नफरत फैलाने का आरोप है। यह रिपोर्ट एक वॉट्सऐप क्लिप के आधार पर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें शरीफ लोगों को आर्मी के खिलाफ उकसाते और नफरत पैदा करते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, “रावलपिंडी पुलिस ने पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में यह शिकायत दर्ज की है।” एक पेज की यह रिपोर्ट इश्तियाक अहमद मिर्जा ने दर्ज कराई है, जो आईएम पाकिस्तान नाम की पॉलिटिकल पार्टी के प्रेसिडेंट हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट को प्राथमिकी के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी डायरी (रोजनामचा) में दर्ज किया है।
पेशे से वकील मिर्जा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप वीडियो क्लिप आया, जिसमें एक शख्स भाषण दे रहा था। उन्होंने कहा कि क्लिप में नवाज शरीफ भाषण दे रहे थे, जो लोगों को आर्मी के खिलाफ भड़का रहे थे और उनके मन में नफरत के बीज बो रहे थे।
पनामा पेपर्स लीक में पहले ही मुश्किल में हैं शरीफ
बता दें कि शरीफ पनामा पेपर्स लीक मामले में पहले ही करप्शन के आरोपों से घिरे हैं। इस शिकायत से उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ और उनके परिवार के रोल की जांच के लिए 20 अप्रैल को ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (जेआईटी) बनाई है। कोर्ट ने शरीफ और उनके दो बेटों हसन और हुसैन को जेआईटी के सामने पेश हाेने का भी ऑर्डर दिया था। जेआईटी को दो महीने में जांच पूरी करनी है।