नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने साफ़ किया है कि भारत और अमेरिका के बीच पढ़ते दोस्ताना रिश्तों से पाकिस्तान फ़िक्रमंद नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘हमारा जोर इस बात पर है कि अमेरिका के साथ भारत की दोस्ती से भारत-पाक के बीच रणनीतिक दूरियां बढ़ें, और अगर ऐसा होता है तो हम भी इस पर प्रतिक्रिया देंगे। अमेरिका को भी भारत के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने से पहले स्थिरता पर ध्यान में रखना चाहिए।
एक साक्षात्कार के दौरान अजीज ने अमेरिका को यह संदेश देने की कोशिश की कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत और अमेरिका की दोस्ती का असर भारत के परमाणु जखीरे में बढ़ोत्तरी के तौर पर हो। अजीज ने चिंता ज़ाहिर करते हुये कहा कि पाकिस्तान को सिर्फ इसी बात की फिक्र है वरना भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर वो फ़क्रमंद नहीं है।