जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सांबा, जम्मू, राजौरी और पुंछ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम गांवों को निशाना बना कर आज सुबह फिर गोलीबारी की जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और तीन सैन्य सहायक सहित 18 लोग घायल हो गये । राजौरी जिले के तारकुंडी क्षेत्र में पाकिस्तान की सेना की ओर से एक मोर्टार दागा गया जिसमें एक महिला और उसकी बहू की मौके पर ही मौत हो गई। pak firing
मृतक महिलाओं की पहचान राजौरी की सुल्तान बेगम और मकबूल बेगम के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले के नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया । गोलीबारी में सांबा के रामगढ़ सेक्टर की निवासी राजिन्द्र कौर (18) के अलावा रिशव(5) और अभी(5)नामक दो बालकों की मौत हो गयी। इस गोलीबारी में घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ से ले जाकर जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । pak firing
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने आज सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर 80 और 120 मिलीमीटर वाले मोर्टार दागे । सांबा की उपायुक्त शीतल नंदा ने बताया कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक लड़की और दो लड़कों की मौत हो गयी । उपायुक्त नंदा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकटवर्ती गांवों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया जा रहा है।
इसके अलावा ग्रामीणों को अपने अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। नंदा ने बताया कि लोगों के लिए जिले में 20 शिविर लगाए गए हैं जो चिकित्सा सुविधा के अलावा सभी सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। पाकिस्तान ने आज जम्मू के अर्निया सेक्टर में भी भारी गोलीबारी की जिसमें तीन महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए । pak firing
घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उपायुक्त नंदा ने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है । रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह साढ़े पांच बजे से ही पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है।
www.naqeebnews.com
# pak firing