सांसदों के निलंबन पर प्रतिरोध दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी कल यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
सांसदों के निलंबन पर विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर प्रतिरोध जारी है। निलंबित किये गए सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला जो विजय चौक पर खत्म हुआ। इस मार्च की अगुआई राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की।
दोनों सदनों से निष्कासित विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया। विपक्षी सांसदों ने इस मार्च में आपने हाथों में जो बैनर ले रखा था, उस पर ‘लोकतंत्र बचाओ’ लिखा हुआ था।
लखनऊ
➡समाजवादी पार्टी कल यूपी में प्रदर्शन करेगी
➡सांसदों के निलंबन के विरोध में कल सपा का प्रदर्शन
➡यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर सपा का प्रदर्शन
➡146 सांसदों के निलंबन पर सपा करेगी प्रदर्शन#Lucknow pic.twitter.com/sP6lRKpL8p
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 21, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘‘निलंबन के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है। सरकार और मोदी जी यह नहीं चाहते कि सदन चले।’
अपने बयान में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि हम लोकसभा में, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से जुड़ा विषय उठाना चाहते थे कि यह क्यों हुआ, कैसे हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि हम सवाल करते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। हम चाहते थे कि सरकार सदन को इस बारे में बताए।
सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेताओं ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया.
फोटो: सूरज सिंह बिष्ट @Surajbisht25#ThePrintPictures143 pic.twitter.com/8W8ZoIbgVs
— ThePrintHindi (@ThePrintHindi) December 21, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्षी नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों सदन में नहीं आए और जिन बातों को उन्हें सदन में कहना चाहिए, उन्हें बाहर बोल रहे हैं।
बताते चलें कि, सदन में सरकार से जवाब मागने पर अब तक 143 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी इंडिया के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।