भारत में OnePlus अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाली है। ये लॉन्च जनवरी 2025 में होगा।
OnePlus 13 की कीमत की बात करें तो भारत में प्रीमियम OnePlus 13 की कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है। बताते चलें कि भारत में OnePlus 12 की कीमत 64,999 रुपये थी।
इसे जनवरी 2025 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले चीन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ OnePlus 13 को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था।
जानकारों का कहना है कि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह 50MP टेलीफोटो लेंस सेंसर सहित 50MP Sony LYT 808 का प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
इसके अलावा डिस्प्ले की बात करें तो 6.82-इंच क्वाड कर्व्ड वाला होगा। रिज़ॉल्यूशन 3168×1440 जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ डॉल्बी विज़न HDR तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। इसकी रैम 24GB LPDDR5X तक बताई जा रही है। इसमें 1TB UFS 4.0 तक की स्टोरेज होगी।
इसका वजन 210 ग्राम है। 50MP प्राइमरी (Sony LYT 808) OIS के रियर कैमरा के साथ इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफ़ोटो (3x ज़ूम, OIS) की सुविधा है। इसके अलावा 32MP का फ्रंट कैमरा और 6,000mAh की बैटरी की सुविधा भी है। इसमें 100W वायर्ड वाली चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस की भी सुविधा दी गई है।