नई दिल्ली: कृषि कानूनों को निरस्त करने अलावा कई मांगों को लेकर जारी किसान आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा होंगे। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
इस अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा “आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे। अभी तो आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा।
आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे। अभी तो आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा: किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/jWRDlgCBuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2021
किसानों द्वारा 26 नवंबर को आवाहन दिये जाने पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस की पूरी नजर हालत पर है और सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई भी कानून को अपने हाथ में ना ले। हम सबसे अपील करते हैं कि कानून व्यवस्था को बनाएं रखें और पुलिस का सहयोग करें।
किसान पिछले एक साल से दिल्ली की तीन सीमाओं– सिंघू, टीकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हुए हैं. केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पिछले साल 26-27 नवंबर को “दिल्ली चलो” कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था। केंद्र ने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के अपने फैसले की घोषणा की है।