97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अभी दो महीने बाकी हैं। इस बार भारत से सात फिल्में ऑस्कर 2025 की दावेदारी करती हुई अपनी जगह बना चुकी हैं। सूची में शामिल इन फिल्मों का मज़ा ओटीटी प्लेटफार्म पर भी लिया जा सकता है।
इस साल के ऑस्कर अवार्ड के लिए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 323 फिल्मों की लिस्ट बनाई है। इनमे बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए 207 फिल्में शामिल है। इस सूची में भारत से भी 7 फिल्मों ने भी अपनी जगह बनाई है।
वैसे तो ऑस्कर के लिए चुनी गई ये सभी फिल्मों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हैं लेकिन इन सातों भारतीय फिल्मों को किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं? पेश है इसकी जानकारी-
‘कंगुवा’– साउथ स्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ ऑस्कर की दावेदारी लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है। नवंबर में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। समीक्षों ने फिल्म के फ्लॉप होने की वजह कमजोर स्क्रिप्ट बताई है।
‘आदुजीविथम: द गोट लाइफ’- पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा जिमी जीन-लुई, केआर गोकुल, तालिब अल बलुशी और अमला पॉल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
‘संतोष’- फिल्म को यूनाइटेड किंगडम के जरिए ऑस्कर 2025 में एंट्री मिली है। दर्शक इस फिल्म को मूबी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
‘स्वतंत्र्य वीर सावरकर’– हालाँकि रणदीप हु़ड्डा की 2024 में आने वाली यह फिल्म फ्लॉप रही है। इस फिल्म ने ऑस्कर 2025 के लिए अपनी जगह बनाई है। मार्च 2024 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं।
‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’– गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। दिव्या प्रभा, कनी कुसरुति, हृदु हारून, छाया कदम और टिंटूमोल जोसेफ के अभिनय से बनी इस फिल्म के सीन दर्शकों को भावुक कर गए थे।
‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’– का निर्देशन सुचि तलाटी ने किया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। मीरा नाम की लड़की की कहानी पर बनी यह फिल्म हिमालय के एक सख्त माहौल वाले बोर्डिंग स्कूल की कहानी है जहा नायिका रोमांस और इच्छा की खोज करती है।
‘पुतुल’– ऑस्कर के लिए चुनी गई यह फिल्म इंदिरा धर की पहली बंगाली फिल्म है। यह बंगाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। पिछले साल इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्चे डू फिल्म केटेगरी के तहत हुआ था।