वैलेंटाइन डे पर कटरीना और विकी ने भी काम छोड़ साथ समय गुजरने की ठानी
कटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के बाद से ही अपने बिज़ी शेड्यूल के चलते एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर विकी और कटरीना ने साथ रहने का प्लान बनाया है।
कटरीना और विकी को आज मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया है। इस दौरान दोनों पूरे समय एक-दूसरे का हाथ थामे ही नजर आएं। एयरपोर्ट वाली कटरीना कैफ और विकी कौशल की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे हैं।
Vicky Kaushal and Katrina Kaif walk hand-in-hand at the airport 😍https://t.co/OMibQCvaTi#zoomtv #VickyKaushal #katrinakaif #airportdiaries #bollywood
— @zoomtv (@ZoomTV) February 14, 2022
मुंबई एयरपोर्ट पर कटरीना और विकी बड़े ही रिलैक्स अंदाज़ में मैचिंग ड्रेसकोड के साथ नजर आए हैं। विकी कौशल को सफेद टीशर्ट, डेनिम जैकेट और ट्राउजर में देखा गया। तो वहीं कटरीना कैफ डेनिम आउटफिट में नजर आईं। इस दौरान इस कपल ने कोरोना वायरस प्रोटेक्शन का भी पूरा ख्याल रखा।