भारतीय बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में रौनक दिखी। सेंसेक्स 59253.78 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 17650 के ऊपर पहुंचा। इस बीच सेंसेक्स 500 अंक ऊपर रहा और निफ्टी में 17650 अंकों का उछाल दिखा।
वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी दिखी। अमेरिकी बाजार दिन के उच्च स्तर पर बंद हुए। डाऊ जोंस 323 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुआ। नैस्डेक में 208 का उछाल देखने को मिला। इस बीच 3 फीसद की गिरावट के साथ बॉन्ड यील्ड लुढ़का और ब्रेंड क्रूड 100 डॉलर के नीचे नज़र आया।
सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 17650 अंक ऊपर
बीते दिन भारतीय बाजार में नकद में 369 करोड़ रुपये की खरीदारी दर्ज हुई। निकासी की बात करें तो डीआईआई ने नकद में 334 करोड़ रुपये बाजार से निकाले। भारतीय बाजार में नेल्को के शेयर 10 प्रतिशत तक ऊपर आये और आरबीआई 3 तीन प्रतिशत तक मजबूत हुआ।