सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर अली खान आज की पहली सालगिरह है। करीना कपूर खान ने जेह की एक अनदेखी तस्वीर फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है।
करीना कपूर फोटो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है – ‘भाई, रुको मेरे लिए मैं भी आज तुम्हारे साथ हूं। चलो साथ में दुनिया घूमते हैं। जाहिर तौर पर अम्मा भी हमारे साथ होंगी जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर।’
https://www.instagram.com/p/CaOcKbEKhzo/
करीना की इस इंस्टा स्टोरी को जमकर लाइक और शेयरमिल रहे हैं साथ ही कमेंट सेक्शन में लोग इस फोटो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।