इस बार मनोज बाजपेयी एक खोजी पत्रकार के रूप में ओटीटी नज़र आएँगे। मनोज ने जिस थ्रिलर फिल्म को चुना है उसका नाम है ‘डिस्पैच’। यह फिल्म 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी।
‘डिस्पैच’ देश के सबसे बड़े 8000 करोड़ के घोटाले पर बनी है और आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म इसी महीने डॉयरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर से ही अंदाज़ा हो गया है कि इस फिल्म की जान मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी है। यह एक थ्रिलर-ड्रामा है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। फिल्म 8000 करोड़ के घोटाले के साथ 2G और T20 से जुड़े इसके तारों का राज़ फाश करती है।
बताते चलें कि पिछले दिनों ‘डिस्पैच’ का प्रीमियर गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किया गया था। फिल्म को उस समय खूब सराहा गया था।
हालाँकि फिल्म का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है मगर आज आने वाले ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सकुता उम्मीद से कहीं ज़्यादा बढ़ा दी है।
वैसे तो तरलतर की समय सीमा मात्र दो मिनट 11 सेकेंड है मगर इसको देखते ही धड़कन की रफ़्तार बढ़ जाती है। ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी ‘डिस्पैच’ नाम के अखबार में पत्रकार हैंजो देश के सबसे बड़े 8000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करने वाले हैं।
इस घोटाले में T20 मैच से लेकर सितारों तक के कनेक्शन जुड़े नज़र आते हैं। जहाँ उन्हें इस केस के पीछे भागता दिखाया गया है वहीँ उनके शुभचिंतक इस घोटाले से दूर रहने की सलाह देते भी नज़र आते हैं।
रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को कनु बहल के डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी ईशानी बनर्जी और कनु बहल ने लिखी है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल और ऋतुपर्णा सेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बताते चलें कि 2जी स्पेक्ट्रम देश में एक बड़ा राजनीतिक विवाद था। जब राजनेता और अधिकारियों पर आरोप लगे थे कि 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंसों की बिक्री में कुछ टेलीकॉम ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाया गया है।