न्यूयार्क। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को अमरीका के न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर सेकंडरी आव्रजन जांच के लिए रोक लिया गया। ऐसा उनके साथ तीसरी बार हुआ है। अमरीका यात्रा पर गए उमरअब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने ट्विट में उन्होंने लिखा कि अमरीका में उतरने पर एक और सेकंडरी इमीग्रेशन जांच की गई। तीसरी यात्रा में ये तीसरी बार हुआ है। अमरीकी अधिकारियों ने उनकी अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच की। omar abdullah
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि इस जांच के दौरान होल्डिंग एरिया में मैंने दो घंटे बिताए और ऐसा हमेशा होता है। उमर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो मैं घर में ही रहता। मेरे पूरे दो घंटे पूरी तरह से बेकार गए। उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच अब थकाने वाली होती जा रही है।
पिछले सात साल में यह तीसरी बार था, जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोका। शाहरुख ने भी ट्वीट कर इस पर नाराजगी जाहिर की थी। इससे पहले अगस्त के महीने में अभिनेता शाहरुख खान को भी अमेरिका के लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे पर जांच के लिए पकड़ा गया था। विदेशों के एयरपोट्र्स पर अक्सर एेसे मामले देखने को मिलते हैं।
भारतीय लोगों और मुसलमानों को कई बार अमरीका के एयरपोट्र्स पर रोका गया है। आम लोगों के साथ ही सेलिब्रेटीज और बड़े नेताओं को भी इस तरह के कड़े सिक्योरिटी चैक से होकर गुजरना पड़ता है। सेलिब्रेटीज सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं का अक्सर जिक्र करते रहते हैं। omar abdullah
# omar abdullah