राजकोट, 18 अक्टूबर : पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के वांकानेर-दलड़ी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ओखा-भावनगर तथा सोमनाथ—अहमदाबाद स्पेशल ट्रेनें रविवार से दस दिन तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने बताया कि इन रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार है। आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें: ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी स्पेशल आज से 25 अक्टूबर तक सुरेन्द्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 09420 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी स्पेशल आज से 26 अक्टूबर तक सोमनाथ-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09519 भावनगर-ओखा स्पेशल 25 अक्टूबर तक सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 09520 ओखा-भावनगर स्पेशल आज से 26 अक्टूबर तक ओखा- सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
उन्होंने रेल यात्रियों से निवेदन किया है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और विशेष ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए WWW.ENQUIRY.INDIANRAIL.GOV.IN पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।