यूक्रेन के बाद रूस की टेढ़ी निगाहें अब फिनलैंड और स्वीडन की ओर हैं। रूस ने इन को धमकी दी है। रूस नहीं चाहता है कि स्वीडन और फिनलैंड नाटो का हिस्सा बनें। खबर है कि रूस ने अब फिनलैंड की सीमा के पास मिसाइलों की तैनाती शुरू कर दी है।
यूक्रेन पर हमले के बाद फिनलैंड को टारगेट किये जाने से अब उत्तरी यूरोप में तनाव बढ़ता जा रहा है। रूस ने आर्कटिक से सटे इलाके में फिनलैंड और स्वीडन की सीमा के पास मिसाइलें और अन्य जंगी हथियार तैनात कर दिए हैं।
रूस ने फिनलैंड और स्वीडन को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है#Russia #Putin https://t.co/YBbOFxZUv7
— Zee News (@ZeeNews) April 13, 2022
इससे पहले दशकों तक तटस्थ रहने वाले फिनलैंड और स्वीडन ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो में शामिल होने की बात कही है। फिनलैंड की प्रधानमंत्री साना मारिया के मुताबिक़ उनका देश अगले कुछ सप्ताह में इसपर फैसला कर लेगा कि क्या उन्हें नाटो में शामिल होना है या नहीं।
दूसरी तरफ फिनलैंड और स्वीडन से आ रहे इन संकेतों पर रूस ने नाराज़गी जाहिर की है। रूस ने मिसाइलें तैनात करने के साथ दोनों देशों को चेतावनी दी है।