केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाने की तैयारी है। इससे पहले दिल्ली अपनी जनता के लिए फ्री बिजली, पानी और बस सफर मुहैया करा चुका है।
दिल्ली सरकार की तरफ से पहले चरण में विशेष आवश्यकता वाले 2955 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए हैं। इस समय कक्षा 8 से 12वीं कक्षा तक के सभी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को लैपटॉप-टेबलेट दिए जा रहे हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत 2955 विद्यार्थियों को टेबलेट जबकि 1864 बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट्स जैसे कार्यक्रमों के लिए सामग्री वितरण हुआ।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ‘प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’ के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से 12वीं तक के सभी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को लैपटॉप-टेबलेट वितरित किये। इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्पोर्ट्स किट्स व टीचिंग-लनिर्ंग का सामान मुहैया किया गया।
#दिल्ली में फ्री बिजली, पानी और बस सफर के बाद अब स्कूली छात्रों की बारी है। दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप मिलने जा रहे हैं। पहले चरण में दिल्ली सरकार ने विशेष आवश्यकता वाले 2955 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए हैं। @msisodia @AamAadmiParty pic.twitter.com/EOlpzDn8W0
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 22, 2022
बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री वितरण के अलावा एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शनी में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आर्ट, क्राफ्ट, बिजनेस ब्लास्टर्स, प्री-वोकेशनल, वोकेशनल आदि काम को भी प्रदर्शित किया गया। शुक्रवार को 2955 विद्यार्थियों को टेबलेट जबकि 1864 बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट्स जैसे कार्यक्रमों के लिए सामग्री वितरण हुआ।
दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लनिर्ंग व डेवलपमेंट के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए उपयुक्त सहायता प्रदान करने के लिए उपकरण और शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस योजना में 21 श्रेणियों के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने को प्रोत्साहन दिया जायेगा। आने वाले वर्षों में इस योजना के तहत दिल्ली के कई बच्चों को इससे जोड़ने का इरादा है।