मुंबई।टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज, कोच और चीफ सेलेक्टर रह चुके संदीप पाटिल को बैंक से ढाई लाख रुपए निकालने में पसीने आ गए हैं। मुंबई में बेटे की शादी है, लेकिन बैंक से छोटे मोटे खर्चों के लिए ढाई लाख रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं। Note Ban
आरबीआई के इस अजीबोगरीब दिशानिर्देशों पर सरकार के विरोधी भी सवाल उठा रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’सालियों को जूता चुराई के रुपए देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं है। सालियां रसीद देंगी।’’
पाटिल के अलावा कई ऐसे आम परिवार भी हैं जो घर में शादी होने के चलते नोटबंदी से परेशानी में आ गये हैं। दिल्ली के आदर्श नगर में रहने वाले सुशील की बहन की शादी 26 नवंबर की है, लेकिन खर्चे के लिए ये अपने पिता जरनैल के साथ कई दिन से बैंक की लाइन में लग रहे हैं। दोनों परेशान हैं कि शादी कैसे होगी ?
गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहने वाले रमानंद गोयल की बेटी श्वेता की भी 26 नवंबर को शादी है, आज सगाई है, पर घर पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं। बैंक जा जा कर ये भी थक चुके हैं। मुंबई के अंधेरी में तो खुद दूल्हा पिछले चार दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा है, इस उम्मीद से कि शादी का कार्ड दिखाकर उसे ढाई लाख रुपए मिल जाएंगे, पर अभी तक वो खाली हाथ ही हैं।