सिओल। नॉर्थ कोरिया ने अपने ईस्ट कोस्ट से 3 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। इनकी रेंज 500 से 600 किमी तक है। साउथ कोरियाई मिलिट्री ने कहा है कि हमारा हर शहर इन मिसाइलों की जद में है। अमेरिका ने कहा कि नॉर्थ की इन मिसाइलों में 2 स्कड और एक रोडोंग मिसाइल है।
अमेरिका और साउथ कोरिया ने हाल ही में कहा था कि वे उत्तर कोरिया की धमकियों को देखते हुए जल्द ही एंटी मिसाइल सिस्टम तैनात करेगा। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने यह टेस्ट इसी बयान के जवाब में किया है। बीते कुछ महीनों में नॉर्थ कोरिया कई रेंज की मिसाइल का टेस्ट कर चुका है। एक्सपर्ट्स की मानें तो नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन अपनी मिसाइल कैपेबिलिटी बढ़ाना चाहता है। कैलिफोर्निया के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की सीनियर रिसर्च एसोसिएट मेलिसा हेनहम के मुताबिक, “नॉर्थ कोरिया ऐसा करके खुद को टेक्निकली से ज्यादा पॉलिटिकली मजबूत बनाना चाहता है।”
“बीते महीनों में नॉर्थ कोरिया ने जितने मिसाइल टेस्ट किए हैं, उनसे यही लगता है कि वह अपने विरोधियों को अपनी कैपेबिलिटी दिखाना चाहता है।” गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने साउथ कोरिया के साथ मिलकर एंटी मिसाइल सिस्टम, टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) डेवलप करने का फैसला किया था। नार्थ कोरिया की मिसाइलें साउथ-ईस्ट एशिया और नॉर्थ अमेरिका के पश्चिम तक निशाना साध सकती है।