बर्फीली हवाओं और दुबके सूरज ने इस समय प्रदेश और शहर के लोगों को घरों में क़ैद कर दिया हैं। गलन के कारण घरों में भी जीवन दुष्कर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार सीवियर कोल्ड डे की श्रेणी में रहा। कोहरे और हवाओं के बीच लोग सूर्य दर्शन का इन्तिज़ार करते रह गए और दिन ख़तम हो गया। कोहरे के कारण सुबह 10 बजे तक दृश्यता शून्य रही। इस बीच रोड लाइट तथा वाहनों की लाइट के सहारे निकलने वालों ने अपना सफर पूरा किया।
रात के तापमान एक पिछले दिन के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी हुई और तापमान 4 डिग्री से बढ़कर 4.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस बीच दिन का तापमान मामूली गिरावट के साथ 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे के साथ ही ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.#UttarPradesh #ColdWave #OrangeAlerthttps://t.co/VSjyIs5Ypl
— ABP Ganga (@AbpGanga) January 9, 2023
मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस बाबत रविवार को संशोधित आदेश जारी किया। नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक ऑनलाइन रखने का आदेश दिया गया है। ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने पर इनका अवकाश रहेगा। इस बीच कक्षा 10 और 12 के वह छात्र छात्राएं जिनकी प्री बोर्ड परीक्षा या प्रैक्टिकल चल हैं उन्हें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच बुलाया जाएगा। आदेशानुसार कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए स्कूल प्रबंधन को हीटर आदि की व्यवस्था करनी होगी। विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म पहनने की बाध्यता नहीं रहेगी। सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की पहले ही 14 जनवरी तक छुट्टी की जा चुकी है।
Weather Update: उत्तर से दक्षिण तक ठंड का कहर, दिल्ली में कोहरे का साया, जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल#WeatherUpdate #Weather#WeatherForecast #ColdWave https://t.co/BS0KHcRfcH
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 9, 2023
कड़ाके की ठंड के कारण हीटर-ब्लोअर और गीज़र का लोड बढ़ने से बिजली पर लोड पड़ा जिसके नतीजे में कई इलाकों में आपूर्ति प्रभावित हुई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार के बाद पारे में बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी घने कोहरे के आसार हैं।रविवार को उच्च्च हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाओं की रफ्तार 10 किमी. प्रति घंटा थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पारे में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी और सर्दी से रहत मिल सकेगी।