आईसीसी पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ के लिए नामांकन आ गए हैं। भारत के श्रेयस अय्यर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है।
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ न्यूजीलैंड के जोड़ी रचिन रवींद्र और जैकब डफी को मार्च महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है। अय्यर ने पिछले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान के दौरान भारत के मध्य क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज डफी ने मार्च में 6. 17 की इकॉनामी रेट से 13 विकेट लिये।
श्रेयस अय्यर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मार्च महीने में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में 57.33 की औसत और 77.47 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए। श्रेयस इस टूर्नामेंट में देश के लिए शीर्ष स्कोरर साबित हुए।
भारत के लिए खेलते हुए नाबाद रह कर अय्यर का योगदान ख़ास रहा। उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन था जो उन्होंने ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन की पारी खेली और ब्लैक कैप्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 48 रन बनाकर भारत को खिताब जीतने में सहायक रहे।
इसी तरह न्यूजीलैंड के जैकब डफी और राचन रविंद्र को भी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेले सदरलैंड और जॉर्जिया वॉल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है।
वहीँ आईसीसी महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ के लिए नामांकन की भी घोषणा भी हो गई है। आईसीसी मार्च महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए अमरीका की चेतना प्रसाद, आस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वोल दौड़ में हैं।