पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमरीकी हवाई अड्डे पर तलाशी से मेरा अपमान नहीं हुआ।किस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाकान अब्बासी ने अमरीकी हवाई अड्डे पर होने वाली तलाशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं 40 साल से अमरीका की यात्रा कर रहा हूं और हवाई अड्डे पर इस प्रकार की तलाशी से गुज़रा हूं,
मैंने पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को भी इसी प्रकार की तलाशी से गुज़रते हुए देखा इसीलिए मैं समझता हूं कि किसी दूसरे देश में वहां के प्रचलित क़ानूनों का सम्मान करने से इज़्ज़त में कमी नहीं आती बल्कि बढ़ती है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाहता तो दूतावास द्वारा पत्र लिखकर वीआईपी प्रोटोकोल प्राप्त कर सकता था किन्तु ऐसा नहीं किया, चाहता तो दूतावास द्वारा एफ़बीआई के एजेन्ट बुलवा लेता जो हवाई अड्डे के विशेष द्वार से मुझे ले जाते।
उनका कहना था कि यह दौरा निजी था और अमरीकी उप राष्ट्रपति से मुलाक़ात का मौक़ा मिला तो मुलाक़ात कर ली। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाकान अब्बास के अमरीका दौरे के अवसर पर उनकी तलाशी ली गयी जिस पर पाकिस्तानी दलों ने उनकी आलोचनला की और इसे पाकिस्तान का अपमान क़रार दिया।