‘पठान’ की कामयाबी के बाद अब शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज़ को तैयार हैं। कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब इसके रिलीज डेट के साथ प्रोमो और ट्रेलर पर भी नया अपडेट आ गया है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ाया गया है। फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज होगी और मेकर्स इसका प्रमोशन भी करेंगे।
शाहरुख़ की यह फिल्म दो जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज में अभी काफी कम समय है, ऐसे में मेकर्स ने एक महीने के भीतर भरपूर प्रचार अभियान की योजना बनाई है। इस बीच फिल्म के स्टार्स ने भी प्रमोशन के लिए अपनी कमर कस ली है।
जानकारी के अनुसार फिल्म ‘जवान’ का टीजर मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। जबकि ट्रेलर मई के मध्य में जारी होने की खबर है।
2 जून को ही रिलीज होगी शाहरुख खान और नयनतारा की जवान ; मई के पहले हफ्ते से शुरू होगा 4-5 सप्ताह का टाइट प्रमोशनल कैम्पेन#ShahRukhKhan #Jawan @iamsrk @Atlee_dir #Nayanthara
LINK: https://t.co/mLsDuHmzro pic.twitter.com/xfhEoT9DpU— BollyHungama (@Bollyhungama) April 25, 2023
एटली के निर्देशन में तैयार इस फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के साथ विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन और संजय दत्त का कैमियो भी होगा।
जवान में बात करें शाहरुख खान के किरदार की तो इसमें वह डबल रोल निभाते नजर आएंगे, जिसमें से एक किरदार गैंगस्टर का होगा तो वहीं दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का होगा। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दो जून को रिलीज होगी। ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान ‘डंकी’ में नजर आएंगे।