पटना . ‘ऑपरेशन सुरा’ के खुलासे के बाद नीतीश ने अफसरों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई . बिहार में ‘ऑपरेशन सुरा’ का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन सुरा के खुलासे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार शाम अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
जानकारी के मतुाबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम पांच बजे मुख्य सचिवालय के सभागार में बैठक कर शराबबंदी की समीक्षा करेंगे जिसमें सभी जिलों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े रहेंगे. इस समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
ऑपरेशन सुरा के जरिए यह खुलासा किया गया था कि कैसे बिहार में पूर्ण शराबबंदी के कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. शराबबंदी के वावजूद बिहार में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
मुख्यमंत्री की बुलाई बैठक में प्रधान सचिव, डीजीपी और दूसरे अधिकारियों के अलावा जिले के डीएम एसपी भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़ेंगे .
जानकारी के मुताबिक मालखानों में रखी गई शराब के चूहे के पीये जाने की खबर से भी नीतीश कुमार नाराज हैं और इस संबंध में भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.