एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 2 दिन पूर्व शादी समारोह में आई सात साल की बालिका की दुराचार के बाद हत्या किए जाने का मामला अभी ठण्डा भी नहीं पड़ कि अलीगंज क्षेत्र में एक और दभरदे ने बलात्कार के बाद नौ साल की बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक केल्ठा कस्बे में कल रात एक लग्न समारोह से नौ साल की बच्ची को खींचकर एक युवक खेत में ले गया औरी बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
शुक्रवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला। अलीगंज तहसील के केल्ठा कस्बे में बालिका के चाचा लोकपाल सिंह का लग्न समरोह था। रात को लग्न समारोह के दौरान ही अचानक बालिका गायब हो गई। परिजनों ने उसको आस पास ढूंढा लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नही लगा।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को भी सूचित किया। उन्होंने बताया कि पता चला कि 22 वर्ष का युवक पिंटू यादव लग्न समारोह में पूड़ी सेंक रहा था। कार्यक्रम के बाद उसने कच्ची शराब पी और बालिका से पानी मांगा था, तभी वह उसे उठाकर बगल के खेत में ले गया और बलात्कार के बाद गाला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लग्न समारोह के दौरान एक बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने की सूचना मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों का दावा है कि मृतक लडक़ी को आरोपी के पास पानी ले जाते देखा गया था। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।