मुंबई,09 दिसम्बर : कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों के साथ ही विदेशी कोषों के सक्रिय की ख़बरों ने वर्तमान कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भी देश के शेयर बाजार की बढ़त को बनाये रखा है।
इस बीच बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 46 हजार की तरफ बढ़ता नज़र आया तो एनएसई का निफ्टी भी ऊंची छंलाग लगता दिखा।
कोविड वैक्सीन के आने की खबर के अलावा अमेरिका में एक और प्रोत्साहन पैकेज की चर्चाओं ने बीते दिनों भारत में शेयर बाजारों को मजबूती का माहौल दिया है। इसी का परिणाम है कि सेंसेक्स गत दिवस के 45608.51 अंक की तुलना में 282.53 अंक ऊपर नये शिखर 45891.04 अंक पर खुला और 46 हजार की तरफ बढ़ता हुआ 45963.98 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा। फिलहाल ये 45958.26 अंक 349.75 अंक ऊपर है।
निफ्टी की शुरूआत भी 74.60 अंकों की बढ़त से 13467.60 के नये स्तर पर हुई थी। इसमें 13494.85 अंक तक जाने के बाद फिलहाल 13489.20 अंक पर 96 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।