नई दिल्ली: एप्पल ने तीन नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं और इसके साथ ही आखिरकार एप्पल ने अपना डुअल सिम वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेकिन डु्अल सिम वाला नया आईफोन आपके किसी अन्य डुअल सिम वाले स्मार्टफोन से कई मामलों में अलग है। दरअसल, कंपनी ने नए आईफोन्स में एक नैनो सिम जबकि दूसरा ई-सिम का विकल्प दिया है।
ई-सिम कार्ड एक वर्चुअल सिम आईडी होती है जो टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा जारी की जाती है। इस सिम आईडी को स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के आईएमईआई नंबर से रजिस्टर किया जाता है। इसके लिए यूजर्स को अलग से सिम खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन आईफोन के इस फीचर में एक समस्या भी है। यदि भारत में ई-सिम ठीक से काम कर रहा तो इसका ये मतलब नहीं है कि ये देश के बाहर भी काम करेगा। मौजूदा समय में दुनियाभर में केवल 10 देश ही ऐसे हैं जहां ई-सिम की सुविधा उपलब्ध है। तो अगर आप किसी ऐसे देश में हो जहां ई-सिम की सुविधा मिलती हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरे देश में भी आपका सिम काम करेगा।
नए iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में मौजूद ई-सिम का फीचर ऑस्ट्रिया, कनाडा, क्रोटिया, चेक गणराज्य, जर्मनी, हंगरी, भारत, स्पेन, यूके और यूएस में मौजूद है। भारत में ये सुविधा सिर्फ एयरटेल पोस्टपेड और रिलायंस जियो सब्सक्राइबर को मिलती है। इसी प्रकार स्पेन में ये सेवा केवल वोडाफोन मुहैया कराती है। ई-सिम की सेवा सभी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा प्रदान नहीं की जाती है। इसलिए हो सकता है आपका नया डु्अल सिम वाला आईफोन पुराने आईफोन के जैसा ही रहे।