केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का 60-70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को इस छह लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया।
दिल्ली देहरादून के बीच तैयार हो रहा नया एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। ये जानकारी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को दी। इस मार्ग के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र दो घंटे में तय हो जाएगी।
दिल्ली देहरादून के मध्य तैयार होने वाले इस 212 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे की लागत तक़रीबन 12 हजार करोड़ रुपए है।
केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को इस छह लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांचवें अयोध्या पर्व को संबोधित करते हुए जानकारी दी दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 90 मिनट में पूरी करने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का 60-70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
12 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 212 किमी 6-लेन दिल्ली – देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे का आज केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, सांसद श्री @dr_satyapal जी, सांसद श्री @ManojTiwariMP जी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री @JitinPrasada जी और… pic.twitter.com/u2mMIxjXCh
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 6, 2023
बताते चलें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे चार सेक्शन में बंटा हुआ है। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होने वाला ये मार्ग शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला के खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, बागपत, शामली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से होते हुए देहरादून तक जाएगा। इस मार्ग में गणेशपुर से देहरादून के बीच के सेक्शन में जंगली जीवों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 किलोमीटर लंबा फ्लाइओवर बनाया जा रहा है। इस हाइवे में छह अंडरपास भी योजना में शामिल हैं। साथ ही हाथियों के विशेष कॉरिडोर के अलावा दो बड़े पुल और 13 छोटे पुल भी इस योजना का हिस्सा हैं।