नई दिल्ली. सितंबर में 200 का नोट लॉन्च होते ही 2000 का नोट बंद होगा ? इंटरनेट पर एक ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि सरकार सितंबर से 2000 रुपए का नोट बंद करने जा रही है। इसकी जगह 200 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा। RBI अगले महीने इसकी लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है।
वायरल क्या हुआ?
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एलान कर दिया है कि सितंबर से देश में 2000 रुपए का नोट बंद होने जा रहा है। इसकी जगह RBI 200 रुपए का नोट जारी करेगी।’
इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि सितंबर में 200 रुपए का नोट जारी होते ही 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा।
हमारी इन्वेस्टिगेशन में सामने आई ये सच्चाई
वायरल मैसेज में दावा वित्त मंत्रालय और RBI के हवाले से किया जा रहा है कि इसलिए हमनें दोनों की ऑफिशियल साइट पर इससे जुड़ी जानकारी सर्च की। काफी सर्च करने के बाद भी हमें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली।
इन्वेस्टिगेशन के दौरान हमें केंद्र सरकार के ऑफिशियल PIB के ट्वीटर हैंडल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली से जुड़ा एक ट्वीट मिला। 23 अगस्त के इस ट्वीट में वित्त मंत्री ने 2000 रुपए का नोट बंद न किए जाने की बात कही है।
(2000 रुपए के नोट से जुड़ा ट्वीट को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
मामले को लेकर आरबीआई के एक ऑफिसर ने को बताया कि RBI को 200 रुपए का नया नोट लाने की मंजूरी तो मिली है, लेकिन इस नोट के आने के बाद भी 2000 रुपए का नोट चलता रहेगा। 2000 का नोट बंद नहीं किया जाएगा।