तकरीबन एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब नीदरलैंड भी आगे आया है और उसने यूक्रेन की मदद की बात कही है।
नीदरलैंड ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल प्रणाली देने की घोषणा की है।अमेरिका के बाद नीदरलैंड ने भी रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने का ऐलान किया है।
डच मीडिया के मुताबिक डच प्रधानमंत्री मार्क रोथ ने यूक्रेन से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने की बात कही है। डच प्रधान मंत्री ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक में यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी दिए जाने की घोषणा की है।
इससे पहले अमेरिका भी यूक्रेन को आधुनिक पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने की बात कह चुका है। गौरतलब है कि यूक्रेन में रूस की आक्रामकता के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय देश यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान कर रहे हैं। मगर इन सबसे बड़ी बात ये है कि भारी तबाही और जान माल के नुकसान के बाद भी यूक्रेन के इरादे बुलंद है और वह अभी भी अपनी हिम्मत के बल पर रूस का मुक़ाबला कर रहा है। उनके राष्ट्रपति बलडोमिर जेलेंस्की अपने बूते पर सेना का बल बढ़ने के साथ अंतर्राष्ट्री मादा का भी इंतिज़ाम कर रहे हैं।