18 नवंबर को रिलीज होने वाली द रेलवे मेन दुनियाभर में पसंद की जा रही है। इस सीरीज को केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी भरपूर प्यार मिल रहा है।
रिलीज़ के दूसरे सप्ताह में नेटफ्लिक्स की ये ग्लोबल नॉन इंग्लिश सीरीज़ टेलविजन सूची में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल हो गई है। यह सीरीज इस समय 36 देशों में ट्रेंड भी कर रही है।
भोपाल गैस त्रासदी पर बनी इस सिरीज़ के प्रदर्शन पर उस समय के रेलवे स्टेशन के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट रहे गुलाम दस्तगीर के परिवार का कहना है कि नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में उनके पिता के योगदान को सही से नहीं दिखाया गया है। परिवार का दावा है कि दस्तगीर ने ट्रेनों को डायवर्ट करके हजारों लोगों की जान बचाई थी।
The Railway Men: दुनियाभर में बजा द रेलवे मेन का डंका, 36 देशों में ट्रेंड कर रही नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज#RMadhavan #KayKayMenon #DivyennduSharma #TheRailwaymen #Netflixhttps://t.co/N8K2pXp1P8
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 29, 2023
भोपाल गैस त्रासदी पर बनी इस सीरीज के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। रोमांचक कहानी पर आधारित द रेलवे मेन नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच साझेदारी में बनी पहली वेब सीरीज है। इसका निर्देशन शिव रवैल ने किया है। आर माधवन सहित के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान ने इस सीरीज में अपने अभिनय से जान फूंक दी है।
गौरतलब है कि 1984 की गैस त्रासदी के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के उपाधीक्षक गुलाम दस्तगीर का परिवार नेटफ्लिक्स श्रृंखला ‘द रेलवे मेन’ में उनके वीरतापूर्ण प्रयासों के लिए स्वीकार्यता की कमी से नाखुश है।
गुलाम दस्तगीर के परिवार के लोग न्याय के लिए अदालत जाने का इरादा रहे हैं। के के मेनन द्वारा निभाया गया किरदार गुलाम दस्तगीर पर आधारित है। परिवार ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा था, जिसने दावों का खंडन किया था।