कैलिफोर्निया: स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने परिवार के किसी सदस्य के अलावा किसी अन्य के साथ खाते साझा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल ये प्रक्रिया 100 देशों में शुरू होने और जल्द ही इसके भारत में लागू किये जाने का अनुमान है।
पासवर्ड शेयर करने पर नेटफ्लिक्स के बैन ने प्लेटफॉर्म के कई फ्री यूजर्स को निराश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, नेटफ्लिक्स खाता एकल परिवार के उपयोग के लिए है।
अब नेटफ्लिक्स उन यूजर्स से ज्यादा वसूली करेगा जो नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड फैमिली के बाहर किसी दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी या किसी अन्य के साथ साझा करते हैं।
अपने बयान में नेटफ्लिक्स ने कहा कि एक अकाउंट एक के लिए ही रहेगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 100 देशों में इसे लागू करने जा रहा है। इससे पहले नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने पर अकाउंट ब्लॉक कर देने की बात कह चुका है।
अब शेयर नहीं कर पाएंगे नेटफ्लिक्स का पासवर्ड, कंपनी ने किया एलान, पढ़ें खबर#Netflix #NetflixPassword #Netflix2023 #Naidunia https://t.co/WpPm48nVrc
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 24, 2023
नेटफ्लिक्स ने प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य, जो घर के बाहर सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है, उसे हर महीने 7.99 डॉलर अतिरिक्त भुगतान करने की बात कही है। फिलहाल कीमत और प्रक्रिया 100 देशों में शुरू होने जा रही है।
कंपनी ने यह भी कहा कि मानक और प्रीमियम ग्राहक, जो $15.50 से $20 प्रति माह का भुगतान कर रहे हैं, उन्हें घर के बाहर किसी के साथ खाते साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दूसरी ओर नेटफ्लिक्स ने $8 प्रति माह का एक रियायती विकल्प पेश किया है जो यूज़र्स को अपने खाते को अपने घर में किसी के साथ साझा करने की अनुमति देता है।
गौरतलब है कि खाता साझा करने वाले उपयोगकर्ताओं पर नकेल कसने का निर्णय नेटफ्लिक्स के राजस्व में भारी गिरावट के बाद आया है। 2021 के एक विश्लेषण के अनुसार, फ्री पासवर्ड शेयरिंग के कारण कंपनी को सालाना 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा था।