इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू की क़रीबी सहयोगी रिवका पलूच का कोरोना वायरस टेस्ट पाज़िटिव आया है मगर 70 साल के नेतनयाहू 14 दिन के सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए तैयार नहीं हैं।
रिवका के पति को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद रिवका का भी कोरोना टेस्ट हुआ और वह पाज़िटिव आया।
रिवका को नेतनयाहू का क़रीबी सलाहकार माना जाता है। जब उनका कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया तो इस्राईली मीडिया में यह मांग उठी के नेतनयाहू और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को होम क्वैरेंटाइन में जाना चाहिए मगर प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेतनयाहू होम आइसोलेशन में नहीं जाएंगे बल्कि कुछ महामारी विशेषज्ञ उनके लिए कुछ विशेष क़दम उठा रहे हैं।
रिवका ने जेरुज़्लम पोस्ट से बातचीत में कहा कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि उनसे वायरस नेतनयाहू तक पहुंचा हो। उन्होंने बताया कि उनके पति एक अस्पताल के दौरे पर गए थे जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई। रिवका का कहना है कि पति पत्नी दोनों को ही बहुत हल्के लक्षण थे और वह नहीं समझ रहे थे कि उन्हें कोरोना संक्रमण होगा।
रिवका 64 साल की हैं अतः उनके लिए रिस्क ज़्यादा है और अगर नेतनयाहू का टेस्ट भी पाज़िटिव आता है तो उन्हें भी हाई रिस्क बीमारों में गिना जाएगा।