एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार नीट यूजी 2023 का रिजल्ट आज 13 जून को दोपहर बाद आ रहा है।
नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन देश भर 499 शहरों के 4,097 केंद्रों पर किया गया था। इसके अलावा विदेश में भी 14 शहरों में ये संपन्न कराया गया। इस परीक्षा में 20,87,449 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जानकारी और नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए होम पेज पर NTA NEET UG Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
मेडिकल में प्रवेश के लिए एनटीए की स्नातक परीक्षा 07 मई 2023 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
अमर उजाला | NEET Result 2023 Live: आज खत्म होगा 21 लाख छात्रों का इंतजार, थोड़ी देर में जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट – अमर उजालाhttps://t.co/r3h3jCJLfd#AllTheNewsIndia #AllTheNewsHindi #BreakingNewsHindi
— ATN Hindi (@ATNHindi) June 13, 2023
एनटीए की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की अंतरिम आंसर शीट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस पर आपत्तियां उठाने वाली विंडो भी बंद कर दी गई है।
मणिपुर में हिंसा के चलते 07 मई को होने वाली ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे बाद में अन्य 11 शहरों में 06 जून को आयोजित किया गया था। बाद में दी गई इस परीक्षा की आंसर शीट पर 12 जून तक आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ परीक्षा की मूल्यांकन सूची तैयार होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जाएगी। इसके आधार पर मेडिकल कॉलेज में स्नातक प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होगी। फिलहाल देशभर में इस समय मेडिकल के लिए एक लाख से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।