नीट 2024 विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। ये पेपर परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था। प्रश्नपत्र लीक करवाने की एवज में लाखों रुपये की वसूली एजुकेशन माफियाओं द्वारा की गई थी।
5 मई को होने वाले नीट एग्जाम के नतीजों को लेकर शुरू से ही धांधली के आरोप लग रहे हैं। इस संबंध में बिहार और गुजरात से कई लोगों की गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है। इसी क्रम में अब कुछ और रहस्यों से भी पर्दा उठ रहा है।
नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अमित आनंद का कहना है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक कराया गया था। उसके मुताबिक़, छात्रों को एग्जाम से एक दिन पहले पेपर के आंसर रटवाए गए थे। इसके बदले में इन छात्रों से लाखों रुपये की वसूली की गई थी।
अपने कबूलनामे में अमित आनंद ने कहा है कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले लीक पेपर के आंसर अभ्यर्थियों को रात भर रटवाए गए थे। इसके बदले में अभ्यर्थियों से 30-32 लाख रुपये वसूले गए थे। अपने बयान में उसने पहले भी पेपर लीक के मामले अंजाम दिए जाने की बात कुबूली है।
अमित आनंद के खिलाफ केस बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। यहां पर पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने पेपर लीक की बात को कबूल किया है। इस बयान में उसने अपने फ्लैट से पुलिस को नीट एग्जाम का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट के जले हुए अवशेष मिलने का भी ज़िक्र किया है।
नीट परीक्षा से एक दिन पहले लीक पेपर के आंसर अभ्यर्थियों को रात भर रटवाए गए थे। इसके बदले में अभ्यर्थियों से 30-32 लाख रुपये वसूले गए थे।
अमित का कहना है कि इस कुबूलनामे में दिए गए बयान को वह बिना किसी डर या दबाव के दे रहा है। उसके मुताबिक़ दानापुर नगर निगम कार्यालय में जूनियर इंजीनियर सिकंदर से उसकी दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान अमित ने सिकंदर से कहा था कि वह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को पास कराता है। इस पर सिकंदर ने उसके 4-5 अभ्यर्थियों को पास कराने की बात कही जो नीट की तैयारी कर रहे थे।
अमित ने आगे बताया कि 30-32 लाख रुपये में बात तय हो गई और यह भी तय हो गया कि परीक्षा के एक दिन पहले अभ्यर्थियों को लेकर आना है। चार मई की रात नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक करवाकर सभी अभ्यर्थियों को उत्तर के साथ रटवाया गया।
पुलिस को दिए बयान में अमित आनंद ने बताया कि सिकंदर को पुलिस ने पकड़ लिया और फिर उसकी मदद से इन लोगों को भी पकड़ा गया। इनके किराए वाले फ्लैट से पुलिस को नीट के अलावा अलग-अलग एग्जाम का एडमिट कार्ड, नीट का क्वेश्चन पेपर और आंसर का जला हुआ अवशेष बरामद हुआ है।