भाला फेंक एथलीट और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने जेन जेलेज्नी को अपना नया कोच नियुक्त किए जाने की जानकारी दी है। नीरज का कहना है कि वह इतने वर्षों तक अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। नीरज ने उन्हें ज्ञानी बताते हुए उनके साथ काम करने को शानदार बताया है। ओलंपिक चैंपियन, विश्व चैंपियन और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी लंबे समय से नीरज चोपड़ा के आदर्श रहे हैं।
जेलेज्नी तीन बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन होने के साथ मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक भी हैं। अपने कोच के रूप में उनके नाम का एलान करते हुए नीरज ने बताया कि बचपन से वह उनके वीडियो देखते रहे हैं। इन वीडियो को देखने बहुत समय बिताने वाले नीरज ने उनकी तकनीक और टाइमिंग की तारीफ की है।
नीरज के संबंध में अपने विचार साझा करते हुए जेलेज्नी ने बताया कि कई साल पहले जब उन्होंने नीरज को उनके करियर की शुरुआत में देखा था, तभी उन्हें अंदाजा हो गया था कि वह काफी आगे तक जाएंगे।
आगे जेलेज्नी ने बताया कि अगर उन्हें चेकिया के बाहर के किसी व्यक्ति को कोचिंग देना होगी तो उनकी पहली पसंद नीरज होंगे। उन्होंने नीरज में बड़ी क्षमता होने की बात भी कही। जबकि नीरज का कहना है कि जेलेज्नी के मार्गदर्शन में वह अपनी कामयाबी को एक अलग स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि जेलेज्नी 1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच थ्रो अपने नाम कर चुके हैं।
जेलेज्नी ने साल 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर थ्रो फेंककर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था इसके अलावा वह चार मौकों पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
इससे पहले जेलेज्नी जाकुब वादलेच और वितेजस्लाव वेस्ली के कोच भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने दो बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन बारबोरा स्पातोकोवा को भी कोचिंग दी है।