नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में शानदार थ्रो की बदौलत एक बार फिर से नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने स्टॉकहोम में अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका। इससे पहले नीरज ने 14 जून को पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंका था।
चार साल बाद डायमंड लीग में हिस्सा लेने उतरे नीरज ने कुओर्ताने खेलों में 86.60 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था। नीरज ने इससे पहले 2018 में ज्यूरिख में हिस्सा लिया था। उस समय 85.73 मीटर थ्रो करके उन्होंने चौथा स्थान हासिल करने के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब तक सात बार डायमंड लीग में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 2017 में तीन जबकि 2018 में चार बार भाग लिया था। उस समय नीरज एक भी पदक नहीं जीत सके थे जबकि दो बार उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया।