लखनऊ। यूपी के प्रमुख सचिव सूचना एक सड़क हादसे में घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। सहगल फाइटर प्लेन का ट्रायल देखकर लौट रहे थे तभी उन्नाव के हसनगंज इलाके में ये हादसा हुआ। उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। Navneet sahgal
जानकारी मिलते ही उन्नाव के डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे। नवनीत सहगल की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सामने किसी दूसरी गाड़ी की टक्कर से ये हादसा हुआ। उन्हें घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके सिर में हल्की चोट आई है और दाहिने पैर में फ्रेक्चर हुआ है। बताया जा रहा है सामने से आ रही गाड़ी की रफ्तार काफी थी।
हादसे के बाद उपचार के लिये ट्रामा सेन्टर लाये गये नवनीत सहगल का हालचाल लेने के लिये पहले मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन और फिर खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्रामा सेन्टर पहुंचे।