मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु नीट यूजी 2025 यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन संबंधी अपडेट सामने आ रहे हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए https://neet.nta.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़े अन्य दिशा निर्देश की जानकारी निर्धारित समय पर मुहैया कराइ जाएगी। अनुमान है कि अब वेबसाइट जारी होने के बाद जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी।
नीट यूजी 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एक नया वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर नीट यूजी 2025 से जुडी सभी जरूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है।
एक अनुमान के अनुसार, नीट यूजी 2025 के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी के लिए वेब पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है।
उम्मीदवार इस पोर्टल पर नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन के अलावा स्टूडेंट एक्टिविटी, इंफॉर्मेशन बुलेटिन सहित अन्य सभी जानकारी पा सकेंगे। हालाँकि अभी इसमें पाठ्यक्रम संबंधी ही जानकारी दी गई है।
जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा की आधिकारिक तारीख और पूरे शेड्यूल की घोषणा करेगी। इसमें रजिस्ट्रेशन शुरू और बंद होने की तिथियां, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख, और परीक्षा केंद्रों की जानकारी शामिल होगी।
परीक्षा संबंधी पाठ्यक्रम अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और वेब पोर्टल पर भी उपलब्ध है। विशेषज्ञों के मुताबिक़,नए सिलेबस के अनुसार छात्रों को अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 4 मई को परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है। बताते चलें कि नीट यूजी 2025 का पाठ्यक्रम 15 दिन पहले ही जारी किया जा चुका है। गौरतलब है कि यह अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट और नीट यूजी के वेब पोर्टल पर भी जारी किया गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद परिणाम भी इसी पोर्टल पर घोषित किया जाएगा।