राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं। वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष की जंग आने वाले समय में दिलचस्प हो सकती है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कहकर सियासी हलचल मचा दी है। पवार चाहते हैं कि एनसीपी की जिम्मेदारी कोई और संभाले।
शरद पवार का कहना पिछले कई वर्षों से वह इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। वह चाहते हैं कि अब पार्टी का नेतृत्व कोई और संभाले। उन्होंने आगे बताया कि इस समय वह केवल पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायर हो रहे हैं मगर राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
Sharad Pawar: शरद पवार का एलान- राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से दे रहा इस्तीफा, अब कौन लेगा उनकी जगह?#SharadPawar #NCP #NationalistCongressParty #AjitPawar #SupriyaSule https://t.co/knXYtlnHGY
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 2, 2023
शरद पवार के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि उनकी जगह कौन लेगा राकांपा के अध्यक्ष पद के वीएस तो कई नाम है मगर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा है। इसके अलावा अजित पवार को भी इस पद के लिए उचित ठहराया जा रहा है। इन हालात में आने वाला समय इस पद के प्रति काफी दिलचस्प नज़र आ रहा है।
शरद पवार ने NCP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. #SharadPawar pic.twitter.com/sbb7TBeVTf
— The Lallantop (@TheLallantop) May 2, 2023
एक कयास ये भी है कि शरद पवार युवा मंथन कार्यक्रम में अपनी बात रख चुके हैं। ऐसे में मुमकिन है कि अब पवार पार्टी की जिम्मेदारी किसी युवा हाथों में दें। इन हालत में भी जो दो नाम सामने आ रहे हैं उनमे उनकी बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजित पवार के नाम प्रमुख हैं। पवार इन्हीं दोनों में से किसी एक को पार्टी की कमान सौंप दें। एनसीपी में युवाओं के लिए अवसर के लिए जगह बनाने के मक़सद पर काम करते हुए ये ज़िम्मेदारी किसी युवा को भी सौंप सकती है।