खेल मंत्रालय के साथ भारतीय ओलंपिक संघ आईओए सात साल बाद राष्ट्रीय खेल कराने की तैयारी में पूरे ज़ोरो शोर से लगा है। इन खेलों का आयोजन गुजरात के पांच शहरों में किया जाएंगा।
इन खेलों को 10 से 25 सितंबर के मध्य करने की योजना है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह होगा। ये खेल अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, भावनगर और वडोदरा में आयोजित किए जाएंगे। आयोजन सम्बन्धी तैयारियों का मुआयना करने के लिए खेल मंत्रालय और साई की टीम इस समय गुजरात में है।
इससे पहले राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में होना था मगर कोरोना के कारण गोवा सरकार 2020 में इसे नहीं करा स्की। अंतिम बार ये खेल केरल में 2015 में हुए थे।
आईओए द्वारा खेल मंत्रालय को सितंबर में राष्ट्रीय खेल आयोजित कराने का प्रस्ताव देने के बाद इसे मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। दोनों पक्ष अब इसे गुजरात में कराने पर सहमत हैं। गुजरात सरकार ने भी इन खेलों के आयोजन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।