न्यूयोर्क. सरीना विलियम्स ने इली नस्तासे की उनके होने वाले बच्चे पर टिप्पणी नस्लीय कहा है . टेनिस स्टार ने इसकी पूरी जाँच कराने की मांग की है.
पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी इली नस्तासे को हाल ही में यह कहते हुए सुना गया था कि विलियम्स का बच्चा “क्या चॉकलेट विद मिल्क” होगा?
सरीना ने एक बयान जारी कर कहा, “यह जानकर मैं निराश होती हूँ कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ इली नस्तासे जैसे लोग इस तरह की नस्लीय टिप्पणियां करते हैं.”
35 वर्षीय विलियम्स गर्भवती हैं और पहली बार मां बनने वाली हैं.
विलियम्स ने कहा, “मैंने पहले भी ऐसा कहा है और मैं फिर कहूंगी कि ये दुनिया इतनी आगे आ गई है, लेकिन इसे अभी और आगे बढ़ना है. हाँ, हमने कई बाधाएं पार की हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाकी है.”
रोमानिया के अपने जमाने के दिग्गज टेनिस स्टार इली नस्तासे को फेड कप के दौरान अपशब्दों का उपयोग करने के कारण बाहर कर दिया गया है.
रोमानिया फेड कप टीम के 70 वर्षीय कप्तान नस्तासे को विश्व ग्रुप प्लेऑफ में कोन्सटांटा में चल रहे मुकाबले से बाहर कर दिया गया जहां उनकी टीम का मुकाबला ब्रिटेन से हो रहा था.
सरीना ने नस्तासे के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का भी आभार जताया.