गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार का दिन गोरखपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक बना दिया। सुबह 10.45 बजे वायुसेना के विमान से गोरखपुर पहुंचे मोदी ने फर्टिलाइजर और एम्स का शिलान्यास किया। वहां मौजूद हजारों लोगों ने इसका लोगों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। मोदी ने गोरखनाथ मंदिर में ब्रहमलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया और संत समाज से देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि तपस्या की धरती पर आने का मौका मिला।
भाषण के दौरान मोदी ने भोजपुरी में बोलकर लोगों को खुश किया। मोदी के भोजपुरी बोलते ही वहां मौजूद भीड़ मोदी मोदी के नारे लगाने लगी।
मंच पर उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मंत्री कलराज मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, अनंत कुमार, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्या, योगी आदित्यनाथ, कमलेश पासवान के अलावा सीएम प्रतिनिधि के तौर पर राधेश्याम सिंह मौजूद रहे। बारिश और बेहद खराब मौसम के बाद भी रैली स्थल पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और मोदी को सुना।
प्रधानमंत्री ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में संतों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरक्षनाथ जी ने सामाजिक उन्नति की। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि महंत अवेद्यनाथ जी को बहुत पहले से जानते थे और आज उनकी ही प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि संत आजादी की लड़ाई से लेकर आज चल रहे स्वच्छता अभियान तक में हर जगह साथ खड़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई। मोदी ने इससे पहले संतों से भेंट की। मंदिर में ही मोदी ने जलपान किया और फिर संतों की सभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी किया।
इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व राज्यपाल ने किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि एम्स के लिए जितनी भी जमीन चाहिए होगी उसे वह उपलब्ध कराएंगे। गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास को यूपी के लिये बड़ा तोहफा माना जा रहा है।